blog-image

आज की 10 बड़ी खबरें: बिहार चुनाव में NDA की जीत, H-1B पर संकट, दुबई में गैंगवॉर और भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट


01. H-1B वीज़ा पर संकट: इंडियंस आईटी प्रोफेशनल्स (Indian IT Professionals) के लिए बुरी खबर है। अमेरिकी सांसद (US Senator) जल्द ही H-1B वीज़ा को समाप्त (End) करने वाला बिल (Bill) लाने वाली है।

02. बिहार चुनाव परिणाम: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में NDA बहुमत (Majority) के साथ जीत की ओर अग्रसर (Advancing towards Victory) है।

03. पीएम मोदी का बयान: बिहार चुनाव में NDA की जीत की ओर बढ़ते रुझानों को देख प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारा विजन देख जनता ने बहुमत दिया।"

04. बीबीसी की माफी: बीबीसी (BBC) ने अपने इन्वेस्टिगेटिव प्रोग्राम 'पैनोरमा' (Panorama) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एडिटेड स्पीच (Edited Speech) चलाने के लिए माफी (Apology) मांगी है।

05. श्रीलंका टीम की सुरक्षा: पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) के बाद सुरक्षा चिंताओं के बीच पाकिस्तान ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) की सुरक्षा के लिए सेना (Army) तैनात की है।

06. भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 20 ओवर में एक विकेट पर 37 रन बनाए हैं।

07. दुबई में गैंगवॉर: दुबई (Dubai) में गैंगवॉर की घटना सामने आई है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक सदस्य की गला रेत कर (Throat Slit) हत्या कर दी गई।

08. सैन्य मोनो रेल: भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन सीमा के पास दुनिया की सबसे ऊंची सैन्य मोनो रेल (World's Highest Military Mono Rail) बनाई है।

09. पीएम मोदी का गुजरात दौरा: प्रधानमंत्री मोदी कल गुजरात दौरे पर जाएंगे, जहां वह ₹9700 करोड़ की परियोजनाओं (Projects) की सौगात देंगे।

10. अनंत सिंह की जीत: बिहार के मोकामा (Mokama) में छोटे सरकार का जलवा बरकरार है। जेल में रहकर भी अनंत सिंह (Anant Singh) 28 हजार वोटों से जीत गए हैं।

Recent Posts