blog-image

आज की 10 बड़ी खबरें: छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, भारत-इजरायल रक्षा समझौत


01. छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में मालगाड़ी (Goods Train) के ऊपर एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के चढ़ जाने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। जांच जारी है।

02. बिहार चुनाव: बिहार चुनाव (Bihar Polls) के पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार का दौर (Campaigning) समाप्त हो गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आज दो चुनावी रैलियां होनी हैं।

03. दिल्ली प्रदूषण: दिल्ली (Delhi) का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण रोकने के उपायों (Measures) पर मंथन चल रहा है।

04. रक्षा समझौता: भारत (India) और इजरायल (Israel) के बीच एक बड़ा रक्षा समझौता (Major Defence Deal) हुआ है, जिसमें आतंकवाद (Terrorism) समेत कई चुनौतियों पर चर्चा की गई।

05 .डिजिटल सुरक्षा: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women's Commission) ने महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा और निजता (Privacy) सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार (Centre) को सिफारिशें (Recommendations) भेजी हैं।

06. न्यूयॉर्क मेयर चुनाव: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं। यह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को एक झटका माना जा रहा है।

07. अमेरिका विमान हादसा: अमेरिका (US) में एक कार्गो प्लेन (Cargo Plane) उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। धमाके के साथ आग का गुबार उठा और इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

08. अफगानिस्तान भूकंप: उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है।

09. तकनीकी साझेदारी: अमेज़न (Amazon) ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रणनीति को बढ़ावा देने के लिए OpenAI के साथ 38 बिलियन डॉलर का बड़ा समझौता किया है।

10. चीन-रूस सहयोग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और रूसी पीएम मिशुस्टिन (Russian PM Mishustin) ने पश्चिमी प्रतिबंधों (Sanctions) के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने की कसम खाई।

Recent Posts