01. श में डिजिटल जनगणना: केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि देश में जनगणना (Census) दो चरणों में होगी और यह पहली बार डिजिटली (Digitally) कराई जाएगी।
02. इंडिगो CEO DGCA के सामने पेश: इंडिगो (Indigo) के CEO पीटर एल्बर्स DGCA की 4 सदस्यीय हाई लेवल जांच कमेटी (High-Level Investigation Committee) के सामने पेश हुए।
03. मनरेगा का नाम बदलने पर विचार: केंद्र सरकार मनरेगा (MNREGA) का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना (Poojya Bapu Rural Employment Scheme) कर सकती है।
04. राहुल गांधी ने प्रदूषण पर चर्चा की मांग की: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) की गंभीरता को देखते हुए संसद में चर्चा की मांग की।
05. PAX सिलिका इनिशिएटिव से भारत बाहर: ट्रंप प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए PAX सिलिका इनिशिएटिव (PAX Silica Initiative) से भारत को बाहर रखा है।
06. यूरोपीय देश में हिजाब पर प्रतिबंध: एक यूरोपीय देश में लड़कियों के हिजाब (Hijab) पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इस दौरान धार्मिक रिवाज की आड़ में उत्पीड़न (Harassment) का आरोप भी लगा है।
07. पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के मंत्री की बैठक: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में न्यूजीलैंड (New Zealand) के व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैक्ले (Todd McClay) के साथ बैठक की।
08. राष्ट्रपति मुर्मु ने परियोजनाओं का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज मणिपुर (Manipur) के सेनापति जिले (Senapati District) में लागू की जा रही छह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
09. जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध हिरासत में: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ (BSF) ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा।
10. अमित शाह का तमिलनाडु दौरा: गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) दौरे पर रहेंगे, जहाँ वे बीजेपी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।