1. Asia Cup Controversy: Team India की Asia Cup जीत के जश्न के दौरान, Pakistan Cricket Board (PCB) के चेयरमैन Mohsin Naqvi द्वारा Trophy को लेकर भागने की घटना पर India आधिकारिक शिकायत करेगा। Social Media पर इस हरकत के लिए Naqvi को 'उठाईगीर' कहकर मीम्स बन रहे हैं।
2. करूर भगदड़ मामला: Karur Stampede Case के चलते TVK Chief Vijay दो घंटे में अपने ECR आवास के लिए निकलेंगे। TVK Party ने इस मामले में CBI Inquiry की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
3. अमेरिका चुनाव: America में Eric Adams ने New York City के मेयर पद के लिए Re-election लड़ने से इनकार कर दिया है।
4. Trump-Netanyahu Meeting: Gaza संकट के बीच आज Netanyahu और Trump की मुलाकात होगी। US President ने ट्वीट किया है कि Middle East में कुछ खास होने वाला है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं।
5. दिल्ली में आरती: Sharad Navratri के सातवें दिन Delhi के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में सुबह विशेष आरती का आयोजन किया गया।
6. ट्रंप का टैरिफ पर रुख: Donald Trump ने Imported Drugs पर Tariff (टैरिफ) लगाने की बात कही है, जिस पर उन्हें स्वास्थ्य सेवा को हथियार (Weaponize) बनाने का आरोप झेलना पड़ रहा है।
7. जासूस गिरफ्तार: Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोपी तौफिक (Taufiq) को पुलिस ने पलवल (Palwal) से गिरफ्तार कर लिया है।
8. निशिकांत दुबे का आरोप: BJP MP Nishikant Dubey ने Congress पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी ने अपनी कमीशन खोरी छुपाने के लिए Lalit Narayan Mishra की हत्या करवाई थी।
9. बॉबी देओल का रावण दहन: Delhi की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में अभिनेता Bobby Deol शामिल होंगे और रावण दहन करेंगे।
10. नई अमृत भारत ट्रेनें: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने Delhi से 3 New Amrit Bharat Express Trains को हरी झंडी दिखाकर (Flag Off) शुरू किया है।