01. ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आज से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) बंद हो जाएगा।
02. टैरिफ डील पर US टीम भारत में: टैरिफ डील (Tariff Deal) पर चर्चा के लिए अमेरिका (US) की एक टीम आज भारत आएगी।
03. दिल्ली बम विस्फोट में एक और गिरफ्तारी: दिल्ली बम विस्फोट मामले में एक और मुख्य आरोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है।
04. पीएम मोदी ने किया माइक्रोसॉफ्ट के निवेश का स्वागत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिये एशिया में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के अब तक के सबसे बड़े निवेश का स्वागत किया है।
05. लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा: लोकसभा (Lok Sabha) में आज चुनावी सुधारों (Electoral Reforms) पर आगे चर्चा होगी।
06. भारत-अमरीका विदेश कार्यालय परामर्श: भारत-अमरीका विदेश कार्यालय परामर्श (Foreign Office Consultation) कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
07. गोवा नाइट क्लब मामले में हिरासत: गोवा पुलिस ने नाइट क्लब मामले में क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।
08. ज़ेलेंस्की ने रूस को क्षेत्र देने से किया इनकार: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदोमिर ज़ेलेंस्की ने अपने देश का कोई भी क्षेत्र रूस को देने की किसी भी योजना को खारिज कर दिया है।
09. इंडिगो की उड़ानों में कटौती: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को अपने शीतकालीन उड़ान परिचालन (Winter Flight Operations) में दस प्रतिशत कमी करने का निर्देश दिया है।
10. केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: अमरीका की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी (Kentucky State University) में कल गोलीबारी (Shooting) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।