01. पीएम मोदी का तीन देशों का दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन (Jordan), इथियोपिया (Ethiopia) और ओमान (Oman) का दौरा करेंगे।
02. जुबिन गर्ग मामले में SIT: जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के मामले में आज विशेष जांच दल (SIT) कोर्ट में पेश होगी।
03. राष्ट्रपति मुर्मु का मणिपुर दौरा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मणिपुर (Manipur) की राजधानी इम्फाल में नू पी लाल स्मृति परिसर (Nu Pi Lal Smriti Complex) का दौरा करेंगी।
04. शिवराज पाटिल के निधन पर शोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) के निधन पर शोक जताया है।
05. NDA सांसदों के लिए रात्रिभोज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात अपने आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों (MPs) के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया।
06. तालिबान पर भारत का रुख: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कहा है कि वह तालिबान के साथ व्यावहारिक जुड़ाव (Practical Engagement) का समर्थन करता है।
07. पीएम मोदी और ट्रंप की फोन पर बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से फ़ोन पर बात की।
08. सुप्रीम कोर्ट का फैसला: सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने कहा है कि कोविड (Covid) के दौरान काम करते हुए मरने वाले डॉक्टरों के परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ₹50 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।
09. तमिलनाडु में PMK का आंदोलन: तमिलनाडु में जाति जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर आज पूरे राज्य में PMK (पट्टली मक्कल काची) आंदोलन (Protest) करेगी।
10. यूपी में हड़ताल पर रोक: यूपी (UP) में योगी सरकार का बड़ा फैसला, छह महीने तक पूरे प्रदेश में हड़ताल (Strike) पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।